असलियत का क्रूर स्वरूप देखिए – (ये कोई नहीं बताएगा)
सवर्णों को हर चीज़ के लिए ज़िम्मेदार बताने वाले जातिवादी आपको ये नहीं जानने देंगे कि उनके जाति व्यवस्था के अंदर असल स्थिति क्या है
हायर एजुकेशन(उच्च शिक्षा) में शेड्यूल कास्ट की जातियों का प्रतिनिधित्व –
जाटव – 49.54%
कोइरी – 12.04%
पासी – 10.04%
धोबी – 10.04%
इन चार के अलावा भी शेड्यूल कास्ट में हज़ारों जातियाँ हैं लेकिन उनका प्रतिनिधित्व कहाँ है ?
ये सामाजिक न्याय का साफ़ तौर पर ख़ात्मा करने की साज़िश है
सवर्णों के ख़िलाफ़ भड़काने की आड़ में शेड्यूल कास्ट कि हज़ारों जातियों के साथ अन्याय किया जा रहा है
बहुत मेहनत लगती है ये सारे डेटा खोजने में जिसको बहुत ही चालाकी के साथ जनता की नज़रों से दूर रखा गया है
शेयर करके हौसलाअफजाई ज़रूर करिए और असलियत का भंडाफोड़ करने में मदद करिए
✍️- वैभव चतुर्वेदी